

पब्लिक न्यूज़ सरगुजा।
जनपद पंचायत लखनपुर में कलेक्टर विलास भोस्कर एवं जिला सीईओ विनय अग्रवाल के मार्गदर्शन में एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ स्वेच्छा सिंह के नेतृत्व में सभी 4 संकुल में संकुल स्तरीय “दीदी के गोठ” कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया! छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत “बिहान” की दीदियों की सफलता एवं आजीविका संबंधी गोठ उन्हीं के जुबानी पर आधारित था! लखपति दीदी अपनी सफलता की कहानी बताकर सभी “बिहान” की महिलाओं को जागरुक एवं प्रेरणा देती हुई नजर आ रही है! जिससे हमारी “बिहान” की दीदियां उत्साह पूर्वक सुनती है एवं उसे अपने जीवन में लागू करने हेतु प्रयास कर रही हैं! दीदी के गोठ कार्यक्रम प्रत्येक माह के द्वितीय गुरुवार को होना तय हुआ है और यह कार्यक्रम “बिहान की दीदी की सफलता की कहानी उन्हीं की जुबानी” के तहत के आधार पर शुरू किया गया है जो सभी महिलाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत एवं अपनी आजीविका को मजबूत बनाने हेतु सफल प्रयास करने हेतु जागरूक हो रही हैं इस कार्यक्रम में भारी मात्रा में “बिहान ” की दीदियों की उपस्थिति हुई और सफलतापूर्वक इस कार्यक्रम को सुना गया
