सरगुजा पुलिस द्वारा विभिन्न थाना/चौकी अंतर्गत यातायात जागरूकता कार्यक्रम किया गया आयोजित।

Public news surguja,

:- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा पुलिस टीम को नागरिकों मे यातायात नियमो के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने दिए गए है दिशा निर्देश।
:- कार्यक्रम मे बाइक चलाते समय हेलमेट लगाने, चारपहिया वाहन मे सीट बेल्ट लगाने, यातायात नियमो का पालन करने, रेड सिग्नल जम्प नहीं करने, तीन सवारी नहीं चलने एवं वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग नहीं करने दी गई समझाइस।
:- कार्यक्रम का उद्देश्य वाहन चालकों को सड़क दुर्घटनाओ से बचाव एवं यातायात नियमो का महत्त्व से किया गया जागरूक।
:- नशे मे वाहन चलाने पर सख़्ती से रोक एवं गति सीमा का पालन कराने नागरिकों को जानकारी प्रदान कर नियमो के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही की दी गई जानकारी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा  राजेश कुमार अग्रवाल (भा.पु.से.) के दिशा निर्देशन मे जिला मुख्यालय समेत समस्त थाना/चौकी मे सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने और नागरिकों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करने विभिन्न स्थानों/मुख्य बाज़ार/स्कूल परिसर/चौक चौराहो पर पुलिस टीम को पहुंचकर यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर नागरिकों को जागरूक किये जाने के दिशा निर्देश दिए गए है। इसी क्रम मे जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा प्रतिदिन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, उक्त कार्यक्रम आयोजित किये जाने का मुख्य उद्देश्य आम जनता, विशेषकर युवाओं और वाहन चालकों को सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के उपायों और यातायात नियमों के महत्व के बारे में जानकारी प्रदान करना है।

कार्यक्रम के दौरान थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा नागरिकों को दोपहिया वाहन चलाते समय वाहन चालकों को हेलमेट पहनने और चार पहिया वाहन चलाते समय वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने की अनिवार्यता पर जोर दिया गया गया साथ ही हेलमेट पहनने एवं सीट बेल्ट लगाने से दुर्घटना के दौरान होने वाली जनहानी पर प्रभावी नियंत्रण किये जाने की जानकारी प्रदान की गई। नशे में ड्राइविंग करने वाले वाहन चालकों पर पुलिस टीम द्वारा सख़्ती से कार्यवाही किये जाने की समझाईस दी गई, नागरिकों को दोपहिया/चारपाहिया वाहनो से सड़क यात्रा करने के दौरान गति सीमा का पालन करने की जानकारी दी गई, नागरिकों को नियंत्रित गति से वाहन चलाने और तेज रफ्तार से बचने का आग्रह किया गया, नागरिकों को यातायात संकेतों का महत्व बताकर सड़क संकेतों का पालन करने की जानकारी दी गई, रेड सिग्नल जम्प नहीं करने की जानकारी दी गई, वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग नहीं करने के साथ साथ तीन सवारी वाहन नहीं चलाने की अपील भी की गई।

पुलिस टीम द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान लगभग 1000 से अधिक नागरिकों को जागरूक किया गया है, यातायात जागरूकता का कार्यक्रम पुलिस टीम द्वारा प्रतिदिन आयोजित किया जा रहा है जो आगे भी निरंतर जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *