पब्लिक न्यूज़ सरगुजा डॉट कॉम।
04 नवम्बर 2025 को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, लुण्ड्रा में बालिकाओं को सायकल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि अभिषेक पावले रहे। उनके साथ शाला विकास समिति के अध्यक्ष जयंत मिंज जी, खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) मनीष कुमार , तथा सहायक खंड शिक्षा अधिकारी (ABEO) जय प्रकाश गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती की वंदना के साथ किया गया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि एवं अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा छात्राओं को सायकल वितरित की गई।
मुख्य अतिथि अभिषेक पावले ने अपने उद्बोधन में कहा कि –
“राज्य सरकार की यह योजना बालिकाओं की शिक्षा को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। सायकल मिलने से छात्राओं को विद्यालय आने-जाने में सुविधा होगी और वे अपनी पढ़ाई में और अधिक मन लगाकर सफलता प्राप्त करेंगी।”
इस अवसर पर शाला विकास समिति के अध्यक्ष जयंत मिंज , BEO मनीष कुमार एवं ABEO जय प्रकाश गुप्ता ने भी छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की प्राचार्या द्वारा किया गया तथा आभार प्रदर्शन शिक्षकगणों की ओर से किया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षकगण, छात्राएं एवं अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
