शादी का झांसा देकर दुष्कर्म के आरोपी को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार।

पब्लिक न्यूज़ सरगुजा डॉट कॉम।

:- थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मामले मे आरोपी के विरुद्ध की गई कार्यवाही।
:- आरोपी द्वारा पीड़िता कों शादी का झांसा देकर कारित की गई थीं घटना।
:- महिला सम्बन्धी अपराधों मे पुलिस टीम द्वारा की जा रही त्वरित कार्यवाही।

मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थिया दिनांक 17/10/25 को थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि घटना दिनांक 15/09/23 को ग्राम सुपकालो सोनाजोरी थाना कापू जिला रायगढ़ निवासी माईकल एक्का प्रार्थिया को शादी करने का झांसा देकर जबरन दुष्कर्म की घटना कारित किया है, और अब शादी करने से इंकार कर रहा है, प्रार्थिया के रिपोर्ट पर थाना कोतवाली मे अपराध क्रमांक 768/25 धारा 376(2)(ढ) भा.द. वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

विवेचना पुलिस टीम द्वारा प्रार्थिया एवं गवाहों का कथन लेखबद्ध कर मामले के आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था, पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले के आरोपी माईकल एक्का को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर अपना नाम माईकल एक्का आत्मज टीबुराम एक्का उम्र 35 वर्ष साकिन सुपकालो सोनाजोरी थाना कापू जिला रायगढ़ का होना बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से प्रकरण मे आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता है।

उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शशिकान्त सिन्हा, उप निरीक्षक रम्भा साहू, प्रधान आरक्षक सदरक लकड़ा देवेंद्र पाठक, दीपक पाण्डेय सक्रिय रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *