

Public news surguja, com।
भारतीय जनता पार्टी लुंड्रा मंडल द्वारा आयोजित विशेष गहन पुनरीक्षण SIR-2 कार्यशाला रघुनाथपुर के मंडी प्रांगण में आयोजित किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी सरगुजा जिला के महामंत्री विनोद हर्ष विशिष्ट अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश मंत्री मनोज गुप्ता उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सतीश कुमार जायसवाल ने की.।
विशेष गहन पुनरीक्षण s I r के संबंध में मुख्य अतिथि विनोद हर्ष ने पार्टी कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिको के लिए जनजागरण अभियान की शुरुआत करते हुए कहा किप्रत्येक घर पर बी एल ओ आयेंगे
हर सदस्य के दो फार्म देकर जायेंग्रे दोनों फार्म पर पासपोर्ट साइज फोटो लगेगी
दोनों फार्म पर खुद के हस्ताक्षर होंगे ,दो फार्म में से एक फार्म बी एल ओ वापिस ले जाएंगे एक फार्म घर पर ही रहेगा लेकिन उस पर बी एल ओ pके हस्ताक्षर होंगेअगर महिला की उम्र 42 साल या इससे कम उम्र है तो महिला के पिताजी या माताजी का 2002 वाला कागज या जानकारी मंगवाए किसी तरह का अन्य कागज नहीं लगेगा। फार्म में मोबाइल नंबर साफ लिखे जन्मतिथि सही से भरे आधार नंबर वैकल्पिक है
फार्म को फाड़े नहीं
फार्म को जमा करवाना जरूरी है अगर जमा नहीं करवाते है तो नाम कट जाएगा।पूरे देश में एक जगह ही नाम रहेगा ।इस पूरी प्रक्रिया की तारीख फिक्स है ये धारणा नहीं रखे कि तारीख बढ़ेगी।
इस अवसर पर मण्डल महामंत्री अशोक गुप्ता दिलीप प्रजापति,महेंद्र सिंह, लाल जयंतनाथ सिंह, जगेश्वर सिंह, अवधेश यादव, अरविंद गुप्ता प्रेम शंकर गुप्ता, अर्जुन गुप्ता, प्रेम कुमार पैकरा अनिल तिवारी, राहुल चोपड़ा, मंगल राम कमलेश्वर यादव, श्रीमती विनीता भगत श्रीमती सीमा पैकरा,श्रीमती प्रमिला मानिकपुरी, अमृत यादव, जयप्रकाश एक्का राकेश सिंह लटीलाल श्रीवास्तव, मनोज पैकरा, नवीन गुप्ता, भाजपा लुंड्रा के सभी बूथ के अध्यक्ष, सचिव, बी एल ए और मंडल के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए।
