

: पब्लिक न्यूज़ सरगुजा डॉट कॉम।।
कोसाइकिल वितरण का कार्यक्रम संपन्न कराया गया जिसमें शाला विकास समिति प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डॉ श्री राहुल चोपड़ा एवं माननीय सरपंच श्री पातर साय भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री सतीश जायसवाल भाजपा महामंत्री श्री दिलीप प्रजापति एवं इस क्षेत्र के बीडीसी श्रीमती जय श्री एक्का एवं प्रबंधन समिति के सदस्य संतोष कौशिक, श्री मुबारक एवं मनोज जी के द्वारा छात्राओं को साइकिल प्रदान करवाया गया इस कार्यक्रम में संस्था के प्राचार्य श्री बेक, व्याख्याता पंकज पांडे, श्री बृजेश तिवारी नवीन सहाय एवं मीडिया प्रभारी श्री द्रोणी एवं सरस्वती साइकिल योजना की प्रभारी श्रीमती गोरती एवं विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में श्री राहुल चोपड़ा एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा छात्राओं को उज्जवल भविष्य की कामना के साथ विद्यालय के उत्तरोत्तर प्रगति हेतु हमेशा सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया गया समस्त विद्यालय परिवार की ओर से प्रतिनिधियों एवं एवं सदस्यों का स्वागत करते हुए छात्र-छात्राओं के द्वारा वंदे मातरम राष्ट्रगीत का सामूहिक गायन किया गया।
