
अवैध महुआ शराब बिक्री के मामले मे सरगुजा पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी, कुल 09 प्रकरणों मे 46 लीटर अवैध महुआ शराब कुल कीमती मशरुका 6150/- रुपये किया गया जप्त।
थाना कोतवाली गांधीनगर, थाना मणिपुर, थाना लुन्ड्रा, थाना सीतापुर, पुलिस चौकी रघुनाथपुर द्वारा मामले मे कार्यवाही करते हुए मामले मे 09 आरोपियों कों किया गया गिरफ्तार।पुलिस चौकी रघुनाथपुर द्वारा सार्वधिक 20 लीटर अवैध महुआ शराब किया गया जप्त, प्रकरण के आरोपी कों गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय किया गया ।सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन कर…

एनजीओ मे नौकरी लगाने के नाम पर झांसा देकर ठगी करने के मामले मे सरगुजा पुलिस की सख्त कार्यवाही, मामले मे 02 आरोपी किये गये गिरफ्तार।
थाना मणिपुर पुलिस टीम द्वारा मामले मे आरोपियों के विरुद्ध की गई सख्त वैधानिक कार्यवाही आरोपियों द्वारा प्रार्थी कों ब्लॉक प्रभारी के पद पर नौकरी लगवाने के नाम पर झांसे मे लेकर 1.5 लाख रुपये की कारित की गई थी ठगी।आरोपियों द्वारा अन्य कई लोगो से भी नौकरी लगाने के नाम पर कारित की गई…

बटवाही से आशीष यादव और सखौली ग्राम से पारस नाथ यादव बने ग्राम के उपसरपंच।
विकासखंड लुण्ड्रा के सभी 77 ग्राम पंचायतों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत मतदान क्रिया और उनके परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। विकासखंड के सभी ग्राम पंचायतों में उपसरपंच चुनाव शांति पूर्वक सम्पन्न हुई और देर शाम तक उनके परिणाम घोषित कर दिए गए। विकासखंड लुण्ड्रा के सबसे बड़े ग्राम पंचायत बटवाही में निर्विरोध…