
Public news Surguja ,
आज घड़ी चौक पर भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ के प्रांतीय निकाय के आव्हान पर अंबिकापुर जिला मुख्यालय में भी महंगाई राहत भत्ता आदेश की प्रति की होली जलाकर विरोध प्रकट किया तथा छत्तीसगढ़ सरकार से आग्रह किया कि महंगाई राहत भत्ता केंद्र सरकार के देय तिथी से देने की मांग किया गया साथ ही यह भी मांग किया गया कि अभी तक के महंगाई राहत भत्ता के बचे हुए एरियर्स राशि का भुगतान अविलंब कर पेंशनरों को राहत प्रदान करे सरकार।
विरोध प्रदर्शन को संघ के प्रदेश सचिव प्रदीप सोनी एवं जिलाध्यक्ष मानिक चंद ने संबोधित किया। प्रदर्शन में संघ के एस एन कुशवाहा, बी सी अग्रवाल, सुरेश कुमार शर्मा, एस के रवि, भुवन सिंह अमूले, एस एन पांडे, मूरत सिंह, एस के शर्मा, योगेश श्रीवास्तव, ओम लाल मालवीय, भोला शंकर गुप्ता, एस पी गुप्ता, के एल सीदार आदि उपस्थित रहे।