थाना मणीपुर पुलिस टीम द्वारा मामले मे आरोपी के विरुद्ध की गई सख्त वैधानिक कार्यवाही।
पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया ट्रेलर किया गया जप्त।
युवक पूर्व मे भी आपराधिक गतिविधि मे संलिप्त रहा है, चोरी के प्रकरण मे हो चुका है चालान।
आपराधिक गतिविधियों मे संलिप्त आरोपियों के विरुद्ध सरगुजा पुलिस द्वारा की जा रही लगातार सख्त कार्यवाही।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी संतोष राठौर पिता द्वारिका प्रसाद उम्र 40 साल सा० मुण्डा पुलिस चौकी बैकठनगर थाना जैतहर जिला अनुपपुर मध्यप्रदेश थाना मणीपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि आदित्य टेलर सर्विस ट्रांसपोर्ट टाटीबंध रायपुर में 09 माह से टेलर वाहन कमांक सीजी/04/पीए/9848 को चलाने का काम करता है, कि दिनांक 17/10/25 को रायपुर से टेलर वाहन कमांक सीजी04/पीए/9848 में थ्रेसर लोड़ कर दिनांक 18/10/25 को अम्बिकापुर पहुंचा और थ्रेसर को नमनाकला अम्बिकापर में अनलोड कर वापस रायपुर जा रहा था, साडबार बेरियर मणीपुर अम्बिकापुर के आगे पहुंचा था, कि एक अज्ञात्त व्यक्ति प्रार्थी को हाथ देकर रोका और बोला कि उक्त व्यक्ति ड्रायवरी का काम करता है, आगे जाना है ले चलो तब प्रार्थी उसे टेलर में बैठा लिया बैठने के बाद लगभग 3-4 कि०मी० आगे जाने के बाद जोगाबांध युरिया पानी का दुकान मिला सुबह समय 10.30 बज रहा था, जहां प्रार्थी अपनी टेलर वाहन को खड़ी कर चाभी गाडी में ही छोडकर युरिया पानी खरीदने के लिये दुकान में गया तभी प्रार्थी के गाडी में लिफ्ट लेकर बैठा अज्ञात व्यक्ति प्रार्थी के टेलर वाहन कमांक सीजी/04/पीए/9848 को स्वयं चालु कर चोरी कर भागने लगा तब प्रार्थी पिछे से आ रहीं उसके ही कम्पनी का टेलर जिसे सिताराम राठौर चला रहा था, उसे प्रार्थी रूकवाया और बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति प्रार्थी का टेलर लेकर भाग रहा है, तब सीता राम के साथ टेलर में बैठ कर उसका पिछा करने लगे तो लखनपुर बस्ती के ठिक पिछे वाले मोड़ में वह अज्ञात व्यक्ति के द्वारा प्रार्थी के टेलर वाहन को ग्रामीण रोड में मोड़ने का कोशिश किया किंतु गाडी को मोड़ नहीं पाया तब वह टेलर गाडी को छोड़कर भागने लगा तब उसे दौड़ाकर प्रार्थी और सिताराम राठौर पकड़े तभी थाना लखनपुर की पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी और राह चलते लोग आ गये तब प्रार्थी पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी को पुरी बात बताने पर पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त व्यक्ति को मौक़े से पकड़ा गया है। प्रार्थी द्वारा मामले की रिपोर्ट थाना मणीपुर आकर दर्ज करने पर थाना मणीपुर मे अपराध क्रमांक 286/25 धारा 303(2) बी. एन. एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
मामले मे थाना मणीपुर पुलिस टीम द्वारा अग्रिम कार्यवाही करते हुए मौक़े से पकड़कर लाये गए आरोपी से पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम *विपिन सिंह बादी आत्मज कृपाल सिंह उम्र 22 साल निवासी ललाती थाना उदयपुर जिला सरगुजा* का होना बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पुछताछ किये जाने पर घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया एवं चोरी किये हुये टेलर वाहन कमांक सीजी/04/पीए/9848 को पेश करने पर जप्त किया गया, आरोपी के विरूध अपराध सबूत पाये जाने से प्रकरण मे आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता है, युवक पूर्व मे भी आपराधिक गतिविधि मे संलिप्त रहा है, चोरी के प्रकरण मे चालान हो चुका है।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी मणीपुर निरीक्षक अश्वनी सिंह थाना लखनपुर से उप निरीक्षक कृष्णा यादव, प्रधान आरक्षक विजय रवि, आरक्षक सत्येंद्र दुबे, उमाशंकर साहू, अनिल सिंह, पवन यादव,सैनिक दिनेश यादव सक्रिय रहे।
