
रघुनाथपुर, आर टी ओ उड़न दस्ता की टीम ने आज नेशनल हाइ वे 43 पर चलने वाली वाहनों को रोक कर जुर्माना वसूल किया। उड़न दस्ता टीम के प्रभारी ए टी द्विवेदी ने बताया कि उन्होंने निर्धारित दर से अधिक राशि यात्रियों से वसूली करते निजी बस संचालको को रंगे हाथ पकड़ा और मौके पर जुर्माना वसूल किया। उन्होंने अधूरे कागजात और यातायात नियमों की अनदेखी करते पाए गए अन्य वाहनों पर भी जुर्माना लगाया और समन्स शुल्क वसूला।
बकाया टैक्स को चुकाए बिना सड़कों पर फर्राटे भर रहे वाहनों की भी खबर लेते हुए आर टी ओ उड़न दस्ता टीम ने 29000 रुपए बकाया टैक्स की वसूली की गई।
राष्ट्रीय राजमार्ग ४३ पर हुई छापामार कार्रवाई से लापरवाही से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया और वाहन चालक आर टी ओ की उड़न दस्ता टीम की नजर से बचते हुए नजर आए।
