क्षेत्र में बेखौफ लकड़ी तस्कर धड़ल्ले से कर रहे पेडों की कटाई,वन विभाग ने बिना अनुमति काटी गई लकड़ी समेत वाहन किया जब्त


सीतापुर:-शासन प्रशासन द्वारा बनाये गए नियमों को ताक में रखकर बिना अनुमति के काटे गए पेड़ समेत वाहन को वन विभाग ने जब्त किया है।लकड़ी समेत जब्त वाहन को पकड़ने के बाद वन विभाग उसे अपनी अभिरक्षा में रखे हुए है।वह विभाग की इस कार्यवाही से क्षेत्र में सक्रिय लकड़ी तस्कर सकते में है।
विदित हो कि लकड़ी कटाई में पूर्ववर्ती सरकार द्वारा दी गई ढिलाई से क्षेत्र में लकड़ी तस्करों की अच्छी खासी फौज खड़ी हो गई है।जो किसानों से सांठगांठ कर उसे झांसे में लेकर बिना अनुमति लिए उसके पेड़ो की कटाई कर उत्तरप्रदेश में खपा रहे है।लकड़ी के इस अवैध काम मे मोटी कमाई होता देख अंतर्राज्यीय लकड़ी तस्करों का गिरोह भी क्षेत्र में सक्रिय हो गया है।जिसकी वजह से क्षेत्र में लकड़ी कटाई को लेकर लकड़ी तस्कर गिरोह के बीच प्रतिस्पर्धा काफी बढ़ गया है।जिसकी वजह से क्षेत्र में कई बार खूनी संघर्ष होते होते बचा है।लकड़ी कटाई को लेकर बढ़ते जा रहे प्रतिस्पर्धा के बीच कई लकड़ी तस्कर सिस्टम का रुख अपनाते है।वो किसानों के माध्यम से एसडीएम कार्यालय में पेड़ कटाई की अनुमति के लिए आवेदन लगाते है।एसडीएम कार्यालय से अनुमति मिलने के बाद वो उसकी आड़ में हजारों पेड़ काट देते है।ग्रामीण जब जरूरत से ज्यादा काटे जा रहे पेड़ो पर आपत्ति दर्ज कराते है तब वो अनुमति दिखा उनका मुँह बंद करा देते है।वही कुछ लकड़ी तस्कर गिरोह ऐसा है जो शासन प्रशासन के नियमों को धज्जियां उड़ाते हुए बिना अनुमति के ही पेड़ों की कटाई करा देते है।उनके द्वारा पेड़ो को अवैध कटाई का विरोध करने वालो को वो धमका कर चुप करा देते हैं।ऐसा ही एक मामला सब डिवीजन सीतापुर के वनक्षेत्र बतौली बिलासपुर के घुटरापारा में देखने को मिला।जहाँ लकड़ी तस्करों ने शासन के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए बिना अनुमति के अवैध रूप से पेड़ो की कटाई करा दी।किसानों से सांठगांठ कर पेड़ो की अवैध कटाई के बाद लकड़ी तस्कर इसे खपाने उत्तरप्रदेश ले जाने की तैयारी में थे।इस बात की भनक ग्रामीणों को लगने के बाद उन्होंने वन विभाग को इससे अवगत कराया।सूचना के बाद वन विभाग का अमला घेराबंदी कर बिना अनुमति काटे गए लकड़ी को उत्तरप्रदेश खपाने ले जा रहे वाहन समेत जब्त कर लिया।जिसे अपनी अभिरक्षा में लेते हुए वन विभाग ने लकड़ी से भरी वाहन को कार्यालय में खड़ा करा दिया है।
इस संबंध में एसडीओ वन प्रेमचंद मिश्रा ने बताया कि वाहन में लोड लकड़ी सेमर प्रजाति का है।जिसे बिना अनुमति के कटवाया गया था।इस बात की सूचना मिलने के बाद उक्त वाहन को लकड़ी समेत जब्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *