किरकिमा में 50 सीटर हाई स्कूल छात्रावास , सिलसिला में नवीन हाइ स्कूल सहित 3 करोड़ों रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन विधायक प्रबोध मिंज द्वारा किया गया।

पब्लिक न्यूज़ सरगुजा।



50 सीटर छात्रावास लागत रु.14.85 लाख के विकास कार्य का किए भूमि पूजन शासकीय हाई स्कूल नवीन भवन सिलसिला में लागत रु.120.18 प्राथमिक शाला खालपारा कोट में लागत 14.85 लाख नवीन भवन का लोकार्पण
विधायक मिंज ने विधानसभा लुण्ड्रा में शिक्षा के क्षेत्र में रु.3.10 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात दी


विधायक द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षा हमारे जीवन में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है यह हमें ज्ञान कौशल और आत्मविश्वास प्रदान करती है हमारी सरकार शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के लिए प्रतिबद्ध है हम सभी स्कूलों को आवश्यक संसाधनों से सुसज्जित करने के लिए प्रतिबद्ध है मै इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त करता हूं इस स्कूल के छात्रों से इसको और कर्मचारियों का को शुभकामनाएं देता हूं मुझे विश्वास है कि सभी स्कूल हमारे क्षेत्र के बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाने में मदद करने की आशा करता हूँ।


उन्होंने विकास खण्ड लुण्ड्रा अंतर्गत ग्राम पंचायत सिलसिला में भी नवीन हाइ स्कूल भवन की आधार शिला रखी, उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि लुण्ड्रा विधानसभा क्षेत्र को शिक्षा के हब के रूप में विकसित करने की उनकी मंशा है, इस पुनीत कार्य के लिए उन्होंने जन समर्थन जुटाने और बेहतर तालमेल के साथ साथ कार्य करने की उन्होंने वचनबद्धता दोहराई है।


इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवनारायण यादव  जनपद अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा पावले जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती कंचन जायसवाल विधायक प्रतिनिधि जयंत मिंज मंडल अध्यक्ष धौरपुर संजय गुप्ता  मण्डल अध्यक्ष लुण्ड्रा सतीश कुमार जायसवाल पूर्व मण्डल अध्यक्ष धौरपुर वैभव सिंह देव, बुधराम नागेश प्रदीप पावले जयप्रकाश एक्का श्रीमती अंशिया नागेश सरपंच श्रीमती पिंकी कुजुर सरपंच कोट श्रीमती प्रमिला लकड़ा सरपंच सिलसिला, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि अभिषेक पावले  शैलेश जायसवाल ओमप्रकाश टेकाम जयप्रकाश एक्का मण्डल  महामंत्री राहुल चोपड़ा दिलीप प्रजापति श्रवण त्रिपाठी सहित काफ़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *