

शासकीय जिला ग्रंथालय के नवीन भवन में अध्ययन प्रारंभ
पब्लिक न्यूज़ सरगुजा डॉट कॉम।
अम्बिकापुर, 15 अक्टूबर 2025/ जिले के विद्यार्थियों के लिए आज का दिन ऐतिहासिक रहा। शासकीय जिला ग्रंथालय, अम्बिकापुर के नवीन भवन का शुभारंभ आज पीएससी, व्यापंम सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के हाथों किया गया। डीएमएफ मद से महज छह माह की अल्प अवधि में तैयार हुए इस आधुनिक भवन के प्रारंभ होने से विद्यार्थियों को अब बेहतर शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध होगा।
नवीन भवन में छात्रों के अध्ययन के लिए फ्री वाई-फाई सुविधा, नवीन पुस्तकों का संकलन, रोशनीदार अध्ययन कक्ष, स्वच्छ शौचालय, पेयजल एवं शांत अध्ययन वातावरण जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।
कलेक्टर श्री विलास भोसकर ने अपने संबोधन में कहा कि पढ़ाई के लिए केवल टेबल, रौशनी और पुस्तकों की आवश्यकता होती है। अब यह सब आपको इस नवीन भवन में उपलब्ध है। आगे बढ़ना है तो अपनी मेहनत और लगन को अपना सबसे बड़ा साथी बनाइए। आत्मविश्वास के साथ पढ़िए और लगे रहिए जब तक मुकाम न मिले।
वहीं जिला पंचायत सीईओ श्री विनय कुमार अग्रवाल ने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए कहा कि जब हम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते थे, तब इतने संसाधन उपलब्ध नहीं थे। आज आपके पास वाई-फाई, पुस्तकें और आधुनिक ग्रंथालय जैसी सुविधाएं हैं। मोबाइल के अनावश्यक उपयोग से बचें और क्वालिटी मटेरियल के साथ स्मार्ट अध्ययन करें। आत्मविश्वास ही आपकी सबसे बड़ी ताकत है। जिससे अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं।
अपर कलेक्टर श्री सुनील नायक ने विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि आप अपनी परिस्थितियों की परवाह किए बिना केवल पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करें। सफलता अवश्य मिलेगी। हम जैसा सोचते हैं, वैसे ही बन जाते हैं, इसलिए सदैव सकारात्मक सोच के साथ अध्ययन करें, सफलता अवश्य मिलेगी।
विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. दिनेश झा ने कहा कि आज भारत रत्न डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की जयंती के अवसर पर विद्यार्थियों को जिला ग्रंथालय का यह नवीन भवन एक प्रेरणादायी उपहार के रूप में मिला है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि पढ़ाई के लिए संसाधनों की नहीं, बल्कि लगन और मेहनत की आवश्यकता होती है। सफलता उन्हीं को मिलती है जो धैर्यवान और लक्ष्य के प्रति समर्पित रहते हैं।
कार्यक्रम में नगर निगम कमिश्नर श्री डी एन कश्यप, पीडब्ल्यूडी मुख्य कार्यपालन अभियंता श्री विरेन्द्र चौधरी, डीएमसी श्री सर्वजीत पाठक, एपीसी श्री संजय सिंह, सहित ग्रंथालय के अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।