सुरेश गुप्ता/पब्लिक न्यूज/सीतापुर/सरगुजा:-
सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो जी अपने विधानसभा क्षेत्र के पहुंच विहीन क्षेत्र को चुन चुन कर रोड निर्माण करवा रहे हैं,, कि
जैसे उनका लक्ष्य बन गया है कि सीतापुर विधानसभा क्षेत्र में अब कही भी पहुंच विहीन क्षेत्र ना बचें,,
मामला 11 जून को शाम का समय था जब वह अपने दल के साथ मैनपाट के परपटिया
से जोकपानी तक बनने वाले 2 किलोमीटर लम्बे सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन करने पहुंचे,,
तो इसी दौरान वहां खुद जेसीबी मशीन पर सवार होकर उसे चलाने लगे,,
आप को बता दें कि मैनपाट के जोकपानी में तीन पीढ़ी बीत जाने के बाद भी रोड का निर्माण नहीं हुआ था,,
इसकी वजह से यह क्षेत्र पहुंच विहीन बना हुआ था,,
यहां मूलतः विशेष पहाड़ी कोरवा जनजाति,माझी मझवार समाज के लोग निवास करते हैं,,
जिनको रोड की कमी की वजह से भारी मुश्किल का सामना करना पड़ता है,,
जब उन्हें कोई काम होता है,या किसी बीमार व्यक्ति का इलाज कराने हेतु ले जाना पड़े,
तो उनको वहां से पैदल ही चलना पड़ता है,,
रोड की कमी की वजह से इस क्षेत्र के लोग सरकार की योजनाओं का लाभ भी नहीं ले पा रहे हैं ,,
क्योंकि वाहन ना पहुंचे के कारण साधन भी नहीं पहुंच पा रहा है,,
जिस कारण यहां के लोग
आज भी अभाव ग्रस्त जिंदगी जीने के लिए मजबूर थे,,
परन्तु अब यह समस्या नहीं रहेगी रोड निर्माण होने के बाद यहां के लोगों को भी सरकार की मूलभूत सुविधाओं का लाभ मिलने लगेगा ,
जिसकी शुरुआत रोड निर्माण कार्य से प्रारंभ हो गई है,,
इसकी शुरुआत में सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामकुमार टोप्पो जी ने कर दी है,,
उन्होंने भूमि पूजन के दौरान
जेसीबी मशीन भी चलाया है,,,