जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में ग्रामीणों की समस्याओं का हुआ समाधान,हितग्राही मूलक योजनाओं का मिला लाभ।

Public news Surguja।

सांसद चिंतामणि महराज ने किया किसानों से एग्रीस्टैक पोर्टल में पंजीयन कराने की अपील

विभागीय स्टॉलों के माध्यम से दी गई जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी

अम्बिकापुर, 10 अक्टूबर 2025/ जन समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित करने हेतु मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय के निर्देशन में सरगुजा जिले के अम्बिकापुर विकासखंड के ग्राम पंचायत करजी में आज जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य ग्रामीण अंचल में निवासरत नागरिकों की समस्याओं का त्वरित निराकरण करना एवं शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी और लाभ सीधे जनता तक पहुंचे।

शिविर में सरगुजा सांसद  चिंतामणि महराज, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती निरूपा सिंह, उपाध्यक्ष  देवनारायण यादव, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती पायल सिंह तोमर, जनपद पंचायत अध्यक्ष विक्रम सिंह सोनपाकर, सभापति  सतीश यादव, जनपद सदस्य, सरपंच-पंच एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। इस अवसर पर कलेक्टर  विलास भोसकर, जिला पंचायत सीईओ  विनय कुमार अग्रवाल, एसडीएम फागेश सिन्हा, जनपद पंचायत सीईओ राजेश सेंगर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी भी मौजूद रहे।

शासन की योजनाओं से हर व्यक्ति को लाभ — सांसद श्री महराज
शिविर को संबोधित करते हुए सांसद श्री चिंतामणि महराज ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में सुशासन की सरकार प्रत्येक नागरिक को योजनाओं का लाभ पहुंचाने हेतु संकल्पित है। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा “जनसमस्या निवारण शिविर” ग्रामीणों की सुविधा के लिए चलाया जा रहा जिससे लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान हो सके।

सांसद श्री महराज ने किसानों से अपील की कि वे एग्रीस्टैक पोर्टल पर शीघ्र पंजीयन कराएं, जिससे उन्हें कृषि से संबंधित योजनाओं, सब्सिडी, बीमा, ऋण और तकनीकी सहायता का लाभ सुगमता से प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि यह पोर्टल किसानों के लिए एक डिजिटल पहचान के रूप में कार्य करेगा और उनकी सभी कृषि गतिविधियों को एकीकृत प्रणाली से जोड़ेगा। उन्होंने बताया कि किसानों का एग्रीस्टैक पंजीयन 31 अक्टूबर तक अंतिम तिथि है। इसलिए सभी कृषक बंधु अतिशीघ्र पंजीयन कराएं।

जनपद व जिला प्रतिनिधियों ने किया हितग्राहियों का सम्मान
इस अवसर पर सांसद श्री चिंतामणि महराज, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती निरूपा सिंह सहित जनप्रतिनिधियों ने नवजात शिशुओं का अन्नप्राशन, गोदभराई कार्यक्रम, तथा मत्स्य विभाग से मछली जाल, आइस बॉक्स, केसीसी, आयुष्मान कार्ड, शौचालय स्वीकृति पत्र जैसे हितग्राही सामग्री का वितरण किया। इससे ग्रामीणों में उत्साह और विश्वास का वातावरण दिखाई दिया। साथ ही सांसद एवं जनप्रतिनिधियों ने स्वच्छता रिक्शा को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया।

विभागीय स्टॉलों से मिली योजनाओं की जानकारी

शिविर स्थल पर कृषि, पशुपालन, मत्स्य, महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य, राजस्व, पंचायत, सामाजिक कल्याण, श्रम, ग्रामीण आजीविका मिशन सहित विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए थे, जिनके माध्यम से ग्रामीणों को शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।

शिविर के दौरान कुल 121 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें 116 मांग संबंधी एवं 5 शिकायत संबंधी आवेदन थे। इनमें से अधिकांश का मौके पर ही निराकरण कर दिया गया, जबकि शेष आवेदनों को संबंधित विभागों को शीघ्र समाधान हेतु प्रेषित किया गया।

जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती निरूपा सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के सुशासन में राज्य सरकार गांव के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए तत्पर है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के शिविर ग्रामीणों और प्रशासन के बीच संवाद का सशक्त माध्यम बन रहे हैं, जिससे समस्याओं के समाधान की प्रक्रिया सरल और पारदर्शी हुई है।

करजी ग्राम पंचायत में आयोजित जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं रखीं, जिनका समाधान मिला और शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी प्राप्त हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *