वन्यप्राणी सप्ताह का सफल आयोजन एवं समापन, बच्चों और वनकर्मियों ने लिया उत्साहपूर्वक भाग।

पब्लिक न्यूज़ सरगुजा।

अम्बिकापुर, 09अक्टूबर 2025: वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, सरगुजा वनमंडल के द्वारा दिनांक 02 अक्टूबर से 08 अक्टूबर 2025 तक आयोजित वन्यप्राणी सप्ताह का भव्य आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस दौरान विभिन्न जागरूकता और जनसंपर्क गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूली बच्चों, स्काउट गाइड और वनकर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ 02 अक्टूबर को जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती निरूपा सिंह द्वारा गजरथ को लुंड्रा परिक्षेत्र से हरी झंडी दिखाकर किया गया। यह गजरथ विशेष रूप से हाथी प्रभावित ग्रामों में मानव-हाथी सहअस्तित्व विषय पर जनजागरूकता बढ़ाने के लिए निकाली गई थी।

03 अक्टूबर को Animal Adoption Campaign के अंतर्गत वनकर्मियों द्वारा बाइक रैली का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्रवासियों को वन्यजीव संरक्षण और उनके महत्व के प्रति जागरूक किया गया।

04 अक्टूबर को विद्यालयीन विद्यार्थियों के लिए चित्रकला और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बच्चों ने इस प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने सृजनात्मक कौशल का प्रदर्शन किया।

05 अक्टूबर को स्काउट-गाइड के बच्चों के लिए महामाया पहाड़ से बांकी डैम तक ट्रेकिंग का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों को वनौषधियों, पेड़-पौधों और उनके महत्व के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।

06 अक्टूबर को वनकर्मियों के लिए Anti-Snare Walk का आयोजन किया गया, जिसमें अवैध जाल और शिकारी उपकरणों की जानकारी दी गई। इसी दिन फोटोग्राफी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।

07 अक्टूबर को उच्चतर माध्यमिक शाला में “Under the Stars” कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों के लिए रणथम्बोर की बाधिन मछली पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म प्रदर्शित की गई।

08 अक्टूबर को समापन दिवस पर वनकर्मियों के लिए मानव-हाथी एवं वन्यजीव सहअस्तित्व विषय पर श्री सिद्धांत जैन (Nova Nature) द्वारा जानकारी साझा की गई। कार्यक्रम का समापन माननीय मुख्य वन संरक्षक श्री दिलराज प्रभाकर के मुख्य आतिथ्य में हुआ। मुख्य वन संरक्षक ने बच्चों को “भग्रीन एम्बेसडर” बनने और पर्यावरण संरक्षण में योगदान देने के लिए प्रेरित किया।

संपूर्ण सप्ताह की गतिविधियों की जानकारी प्रशिक्षु आईएफएस सुश्री श्वेता कंबोज ने प्रस्तुत की। तत्पश्चात विजेताओं को प्रमाणपत्र एवं पुरस्कार प्रदान किए गए।

प्रतियोगिता विजेता में चित्रकला प्रतियोगिता-प्रायमरी श्रेणी: कियान वर्मा (प्रथम), सृष्टि सिन्हा (द्वितीय) मिडिल श्रेणी: ऋद्राक्षी जैन (प्रथम), वंश सिन्हा (द्वितीय)
हाई स्कूल: आर्या वर्मा (प्रथम), सीमा नागेसिया (द्वितीय)
हायर सेकेंडरी: एलिसिबा तिर्की (प्रथम)
फोटोग्राफी प्रतियोगिता (वनकर्मियों हेतु):
Nature श्रेणी: पवन प्रताप सिंह (प्रथम), नवीन सिंह (द्वितीय), जितेन्द्र कुमार चंद्रवंशी (तृतीय), Wildlife श्रेणी: जितेन्द्र चंद्रवंशी (प्रथम), अंशुमाला टोप्पो (द्वितीय), लवकुश पांडे एवं पवन प्रताप सिंह (संयुक्त तृतीय)

कार्यक्रम वनमंडल अधिकारी श्री अभिषेक जोगावत, प्रशिक्षु आईएफएस सुश्री श्वेता कंबोज और सहायक वनमंडलाधिकारी श्रीमती जेनी ग्रेस के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। इसके सफल आयोजन में परिक्षेत्र अधिकारी श्री निखिल पैकरा, प्रशिक्षु वन क्षेत्रपाल पुजा यादव, प्रेमलता, और अन्य वनकर्मियों का विशेष योगदान रहा। वन्यप्राणी सप्ताह ने बच्चों, वनकर्मियों और क्षेत्रवासियों को वन्यजीव संरक्षण और मानव-प्रकृति सहअस्तित्व के प्रति जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *