किशोर कुमार की पुण्यतिथि पर लायरा प्रोडक्शन व संगीत संघ का शानदार आयोजन।



कला केंद्र में कलाकारों की प्रस्तुतियों पर झूम उठे संगीत प्रेमी
महान गायक किशोर कुमार की पुण्यतिथि पर लायरा प्रोडक्शन व संगीत संघ ने स्थानीय कला केंद्र मैदान में “किशोर कुमार नाइट्स” कार्यक्रम का शानदार आयोजन किया। संगीत प्रेमियों व श्रोताओं की भारी भीड़ के सामने स्थानीय गायक कलाकारों ने किशोर कुमार के गीतों पर अपनी सुमधुर प्रस्तुतियों से समाँ बाँध दिया। लंबे समय बाद अंबिकापुर शहर में हुए गीत-संगीत के इस शानदार आयोजन से संगीत प्रेमी झूम उठे। आम लोगों ने इस हेतु आयोजकों को धन्यवाद भी दिया। इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महापौर श्रीमती मंजूषा भगत ने कलाकारों को उनकी बेहतरीन प्रस्तुतियों के लिए बधाई देते हुए कहा कि स्वर्गीय किशोर कुमार जी की पुण्यतिथि पर स्थानीय कलाकारों को मंच देकर आयोजन समिति ने सराहनीय काम किया है। गीत संगीत हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है, तनावमुक्त जीवन के लिए ये आवश्यक है। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि भाजपा वरिष्ठ नेता अनिल सिंह मेजर ने कहा कि आज की दौड़-भाग वाली कठिन जीवन शैली में गीत संगीत हमें सुकून और शांति देते हैं। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि नगर निगम सभापति हरमिंदर सिंह ने कहा कि शहर में आम जनता के मनोरंजन के लिए ऐसे आयोजन अधिक से अधिक किए जाने की आवश्यकता है। इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक लक्ष्मी प्रकाश जायसवाल तथा संतोष दास सरल ने आम जनता व संगीत प्रेमी श्रोताओं को अच्छी उपस्थिति के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए भविष्य में और ऐसे आयोजन करते रहने की बात कही। कार्यक्रम में लोकप्रिय गायक कलाकार गोपाल पांडे, राजेश जायसवाल, स्वप्निल जायसवाल तथा सताक्षी वर्मा की ज़बर्दस्त प्रस्तुतियों ने जहां चार चांद लगा दिए वहीं लक्ष्मी जायसवाल, संतोष सरल, चंदा प्रजापति, निशा चौहान, आंशिका सिन्हा, हरविंदर सिंह, विमल मंदिलवार, अमित श्रीवास्तव, राकेश मिश्रा, राजेश सिंह, उन्मेष मिश्रा, मनीष श्रीवास्तव, कल्पना गुप्ता, मुकुल रावत, कमल पटेल, दीपक सोता तथा शैलेन्द्र श्रीवास्तव के गीतों ने दर्शकों व श्रोताओं का मन मोह लिया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मीना वर्मा, नूपुर वर्मा तथा संतोष सरल ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजन समिति के दिनेश केहरी, उमाशंकर गुप्ता, आनंद गुप्त, फरीद बेक, राकेश शर्मा, ईमरान खान तथा राधेश्याम का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री विनोद हर्ष, नगर निगम एमआईसी सदस्य मनीष सिंह, जितेंद्र सोनी, पार्षद आलोक दुबे, शशिकांत जायसवाल, मनोज गुप्ता, मधुसूदन शुक्ला, आकाश गुप्ता, रूपेश दुबे, अभिषेक शर्मा, नकुल सोनकर, कमलेश तिवारी, निरंजन राय, सुशील शुक्ला, रवीन्द्र सिंह टूटेजा, डॉ संजय अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, राजीव स्वर्णकार, राजेश पांडे अब्र, मंगल पांडे, अजय तिवारी तथा चंदन शुक्ला सहित बड़ी संख्या में नगर के संगीत प्रेमी व गणमान्यजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *