साइबर सुरक्षा एवं जागरूकता विषय पर आधारित कार्यक्रम विवेकानन्द विद्या निकेतन विद्यालय अंबिकापुर एवं कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दरिमा, बॉयज स्कूल दरिमा मे किया गया आयोजित।




वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा के दिशा निर्देशन मे जागरूकता माह के दौरान विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाने हेतु दिए गए है दिशा निर्देश।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरगुजा के नेतृत्व मे साइबर सेल, थाना दरिमा पुलिस टीम एवं साइबर वालेंटियर द्वारा आयोजित किया गया कार्यक्रम।
छात्र छात्राओं को साइबर सम्बन्धी मामलो मे “रुके, सोचे और कार्यवाही करें” की मुल भावना से कराया गया परिचय।
म्यूल खातों एवं मोबाइल नंबर के दुरूपयोग, हेल्पलाइन नंबर, साइबर पोर्टल के उपयोग एवं साइबर ठगी किये जाने हेतु ठगों द्वारा अपराध किये जाने का तरीका बताकर छात्र छात्राओं को किया गया जागरूक।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री राजेश कुमार अग्रवाल (भा. पु. से.) के दिशा निर्देशन मे सरगुजा पुलिस द्वारा साइबर सुरक्षा एवं जागरूकता विषय पर आधारित विशेष कार्यक्रम विवेकानन्द विद्या निकेतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंबिकापुर , कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दरिमा, बॉयज स्कूल दरिमा में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को ऑनलाइन माध्यम में होने वाले अपराधों से जागरूक करना एवं सुरक्षित डिजिटल व्यवहार के लिए प्रेरित करना था।

कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  मोलक सिंह ढिल्लों ने विवेकानन्द विद्या निकेतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंबिकापुर  मे अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान समय में साइबर क्राइम समाज के लिए एक गंभीर चुनौती बन चुका है। इस प्रकार के अपराधों से बचने के लिए आवश्यक है कि हम डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी को सुरक्षित रखें एवं किसी अंजान व्यक्ति से साझा न करें। उन्होंने साइबर अपराधों के विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से छात्रों को सावधान रहने की प्रेरणा दी और बताया कि साइबर जागरूकता ही इसका सबसे प्रभावी समाधान है।

यातायात शाखा से उप निरीक्षक अभय तिवारी ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि किस प्रकार साइबर अपराधी लोगों को विभिन्न तरीकों से धोखा देते हैं और लोगों को उनके जाल में फंसा लेते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि किसी भी संदिग्ध लिंक या कॉल पर भरोसा न करें और किसी भी प्रकार की साइबर घटना की जानकारी तुरंत 1930 हेल्पलाइन नंबर अथवा www.cybercrime.gov.in पोर्टल पर दें। साइबर विशेषज्ञ प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान्, आरक्षक अनुज जायसवाल, वीरेंद्र पैकरा जी ने तकनीकी दृष्टिकोण से बताया कि कैसे साइबर अपराधी सोशल मीडिया, गेमिंग ऐप्स और ऑनलाइन लेनदेन के माध्यम से लोगों को निशाना बनाते हैं। उन्होंने सभी को “स्मार्ट यूजर, सेफ यूजर” बनने का संदेश दिया।

कार्यक्रम में पुलिस मितान एवं साइबर वॉलेंटियर्स – अतुल गुप्ता, विक्की गुप्ता, श्रुति तिवारी एवं अनमोल बारी उपस्थित रहे, जिन्होंने जागरूकता संदेश और उपयोगी जानकारी साझा की। कार्यक्रम के आयोजन में श्रीमद स्वामी तन्मयानंद जी (सचिव, श्रीरामकृष्ण विवेकानन्द सेवा आश्रम, अम्बिकापुर), प्राचार्य श्रीमती काकोली गांगुली (विवेकानन्द विद्या निकेतन उ. मा. विद्यालय, अम्बिकापुर) एवं कार्यक्रम अधिकारी (रा. से. यो.) श्री राकेश राय का विशेष सहयोग एवं मार्गदर्शन प्राप्त हुआ, कार्यक्रम के अंत मे सभी विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे अपने परिवार एवं मित्रों को भी साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करें और सुरक्षित डिजिटल भारत के निर्माण में सहयोगी बनें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *