
विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों, आश्रम-छात्रावास, स्वास्थ्य केंद्रो का किया औचक निरीक्षण, देखी व्यवस्थाएं।
अंबिकापुर,17अक्टूबर,2025/कलेक्टर श्री विलास भोसकर ने जिला पंचायत सीईओ श्री विनय कुमार अग्रवाल के साथ शुक्रवार को विकासखण्ड सीतापुर के अंतर्गत आश्रम, छात्रावासों, विद्यालयों, स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम ग्राम पेटला में प्री मैट्रिक बालक छात्रावास में व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे। उन्होंने यहां बच्चों के शयनकक्ष, भोजन कक्ष, छात्रावास भवन, किचन, शौचालय सहित अन्य सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने बच्चों को बेडशीट तथा मच्छर दानी उपलब्ध कराने निर्देशित किया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पेटला पहुंचकर उन्होंने बच्चों से विद्यालय में मिलने वाली सुविधा, व्यवस्थाओं, शिक्षकों की उपस्थिति पर फीडबैक लिया। उन्होंने यहां सरस्वती साइकिल योजनांतर्गत मिलने वाली साईकिलों की गुणवत्ता का अवलोकन किया तथा कहा कि साइकिलों को असेम्बल करने के कार्य में लापरवाही ना रहे। उन्होंने ग्राम पंचायत पेटला के सचिव को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि विद्यालय में स्वीकृत प्रार्थना शेड एवं विद्यालय परिसर में निर्माणाधीन शौचालय के कार्य एक माह के भीतर पूरे कर लिए जाएं। इस दौरान उन्होंने प्राथमिक शाला कोरवापारा में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने निर्देशित किया।
उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र पटेया एवं कोरवापारा में बच्चों हेतु सुविधाओं का जायजा लिया। स्वयं चखकर भोजन के गुणवत्ता की जांच की तथा कहा कि गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। इसके साथ ही उन्होंने पोषण ट्रैकर एप में एंट्री, कुपोषित बच्चों, गर्भवती एवं शिशुवती माताओं की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री भोसकर ने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पटेया एवं आरा में व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने ओपीडी रजिस्टर और अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति रजिस्टर का अवलोकन किया। कलेक्टर ने दवाइयों की उपलब्धता एवं अन्य सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने रैंडम कॉल कर शिशुवती माताओं से प्रसव के दौरान मिलने वाली सुविधा एवं राशि के सम्बन्ध में पूछा तथा टीकाकरण आदि की जानकारी ली।
कलेक्टर श्री भोसकर दौरे के दौरान पंचायत कार्यालय आरा में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों से मिले, उन्होंने हितग्राहियों को नए वर्ष के पूर्व निर्माण कार्य पूर्ण करने प्रेरित किया। इस दौरान उन्होंने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक पटेया का निरीक्षण कर किया। उन्होंने जामझरिया में निर्मित मल्टी परपज सेंटर का भी अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान जिले एवं खण्डस्तर के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।