
छत्तीसगढ़ सहकारी समिति कर्मचारी संघ और सहकारी समिति कम्प्यूटर ऑपरेटर संघ की संयुक्त आह्वान पर अंबिकापुर में दोनों संगठनों की बैठक आहूत की गई । सरगुजा सहकारी समिति कर्मचारी संघ और सहकारी समिति कंप्यूटर ऑपरेटर संघ के बैठक में चार सूत्रीय लंबित मांगों को लेकर धान खरीदी का बहिष्कार करते हुए चरणबद्ध तरीके से अनिश्चितकालीन हड़ताल अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया। बैठक में तय किया गया कि अब सहकारी समितियों के कर्मचारी और कम्प्यूटर ऑपरेटर संयुक्त रूप से आंदोलन करेंगे।संघों की प्रमुख मांगों में आउटसोर्सिंग भर्ती को पूर्ण रूप से बंद करने और सभी कम्प्यूटर ऑपरेटरों को विभागीय कर्मचारी का दर्जा देने की बात शामिल है। दोनों ही संगठनों के पदाधिकारी का कहना है कि शासन के द्वारा वर्षों से मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया, जिससे लेकर संगठनों में रोष व्याप्त है।